Advertisment

Video: राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को कहा थैंक्स, वजह जान आप भी हिटमैन की करेंगे तारीफ

Rahul Dravid Thanks Rohit Sharma: भारतीय टीम की टी 20 विश्व कप 2024 जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ काफी इमोशनल नजर आए और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को शुक्रिया कहा है. आईए जानते हैं द्रविड़ ने ऐसा क्यों कहा.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Rahul Dravid thanks Rohit Sharma

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को कहा थैंक्स( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Rahul Dravid Thanks Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में साउथ अफ्रीका को हराकर टी दूसरी बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीता. ये भी एक संयोग है कि भारत ने साउथ अफ्रीका में खेला पहला टी 20 विश्व कप जीता था और अपना दूसरा यानी टी 20 विश्व कप 2024 साउथ अफ्रीका को हराकर जीता है. भारत के लिए खिताबी जीत गर्व के साथ साथ काफी इमोशनल क्षण भी है. टी 20 विश्व कप की समाप्ति के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

वहीं बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है. बारबडोस में आए समुद्री तूफान की वजह से भारतीय टीम फिलहाल स्वदेश नहीं लौट पाई है. टीम होटल में सेफ हैं. इस दौरान वायरल हो रहे कई वीडियो में एक वीडियो कोच राहुल द्रविड़ की भी है जो रोहित शर्मा को शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 

कोच ने कप्तान को क्यों कहा 'शुक्रिया'?

भारतीय टीम के टी 20 विश्व कप जीतने के बाद ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राहुल द्रविड़ का बयान काफी चर्चा में है. टी 20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद राहुल ने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों की सराहना की और उनके परिवार और कोचों को भी भी उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. अपने बयान के बाद अंत में राहुल ने रोहित शर्मा का विशेष धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि, थैंक यू रो, मुझे नवंबर में वो कॉल करने के लिए और मुझे रुकने के लिए कहने के लिए. मुझे लगता है कि टीम इंडिया में हर शख्स के साथ काम करना गर्व की बात है, मैं सबका शुक्रगुजार हूँ लेकिन रो तुमको शुक्रिया कप्तान के तौर पर अपना समय देने के लिए. हम कई बार एक दूसरे असमहत रहे लेकिन इन सबके बावजूद तुम्हारा शुक्रिया. 

रोहित ने मनाया था कोचिंग के लिए 

राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच के रुप में कार्यकाल वनडे विश्व कप 2023 के बाद खत्म हो चुका था. वे आगे बतौर कोच अपनी पारी जारी  रखने के पक्ष में नहीं थे लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 तक कोचिंग करने के लिए मनाया. रोहित की बात पर ही द्रविड़ टीम की कोचिंग के लिए तैयार हुए और इसका परिणाम सुखद रहा.

राहुल एक विश्व विजेता कोच के रुप में अपने पद से विदा हो रहे हैं. ये एक बड़ी उपलब्धि है जो बहुत कम कोचों के हिस्से आती है. बता दें कि राहुल द्रविड़ भारत के बड़े बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ी और कप्तान के रुप में विश्व कप खेला है लेकिन खिताब उनके हिस्से नहीं आया था. लेकिन बतौर कोच भारतीय टीम को विश्व कप जीताने में वे सफल रहे हैं. ये संभव न होता अगर वे रोहित शर्मा के कॉल पर बतौर कोच वापस न आए होते. 

यह भी पढ़ें- Riyan Parag: जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू करते ही रियान पराग के नाम जुड़ जाएगी ये उपलब्धि

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Rahul Dravid Rohit Sharma Cricket News Hindi Indian Cricket team Sports News Hindi Rahul Dravid thanks Rohit Sharma Rohit Sharma call to Rahul Dravid
Advertisment
Advertisment
Advertisment