Virat Kohli failure in Knockout matches: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2024 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. टी 20 विश्व कप में विराट को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने एक नया रोल दिया है. वे विश्व कप में अपनी पसंदीदा तीसरा नंबर छोड़कर ओपनिंग कर रहे हैं लेकिन ये नया रोल कोहली की लिए अबतक लकी नहीं रहा है. आईपीएल में ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगानवे वाले विराट विश्व कप में बतौर ओपनर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वे 7 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.
इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वे इस मैच में भी फ्लॉप रहे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए. ये पहला मौका नहीं था जब विराट नॉक आउट मैच में फ्लॉप हुए हैं. हम आपके सामने नॉक ऑउट मैचों की लिस्ट रखते हैं जिसमें ये दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और दवाब में निखरने वाला बल्लेबाज हमेशा फ्लॉप रहा हुआ है.
इन नॉक आउट मैचों में नहीं चला कोहली का बल्ला
विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 9 और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन, वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 रन, 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 5 रन बनाए थे.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल की दोनों पारियों में विराट ने 44 और 13 रन बनाए थे. WTC फाइनल 2023 के फाइनल की दोनों पारियों में विराट ने 14 और 49 रन बनाए थे. इन नॉक आउट मैचों में विराट के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे नॉक आउट मैचों में हमेशा फ्लॉप साबित होते हैं.
फाइनल में उम्मीद
टी 20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. कोहली 7 मैचों की 7 पारियों में 75 रन बना सके हैं. कोहली के साथ ही भारतीय टीम के लिए ये बड़ी चिंता का विषय है. हालांकि कोहली जिस कद के बल्लेबाज हैं वे कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. भारतीय टीम फाइनल में पहुँच चुकी है.
फाइनल 29 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबडोस में खेला जाना है. भारतीय टीम के साथ करोड़ों क्रिकेट फैंस की उम्मीद कोहली से है कि वे एक बड़ी पारी खेलें और टीम को दूसरी बार टी 20 का विश्व चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएं.
यह भी पढ़ें- INDW vs SAW : भारतीय बेटियों का बड़ा कमाल, तोड़कर रख दिया पाकिस्तान का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
Source : Sports Desk