T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करके जब से टीम इंडिया भारत लौटी है, तभी से देश में जश्न का माहौल है. BCCI ने 4 जुलाई को टीम इंडिया के सेलिब्रेशन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने अपने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह रखा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल रहे. इसी दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से चैंपियन टीम इंडिया के लिए 11 करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा भी हुई.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
चैंपियन टीम इंडिया के भारत लौटने के बाद से ही देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने राज्य के चैंपियन खिलाड़ियों की सराहना की है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मैंने कल ही (गुरुवार) टीम इंडिया का स्वागत किया. अब आज (शुक्रवार) रोहित शर्मा यहां आए, मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. हमें इस बात पर गर्व है कि वह वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी हैं और साथ ही वे मुंबई से हैं. वर्ल्ड कप जीतने और इतने बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी वे बहुत ही डाउन टू अर्थ व्यक्ति हैं. मैं अपने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं. हमने देखा कि कल मुंबई में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. हमारे युवाओं को एक मंच की जरूरत है और रोहित शर्मा उन्हें यह मुहैया कराएंगे. सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.'
BCCI ने दिए 125 करोड़
टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा कर दी थी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जश्न के दौरान ही बोर्ड ने 125 करोड़ रुपये का चेक कप्तान रोहित और उनकी टीम को सौंप दिया. हालांकि ये पैसे सिर्फ खिलाड़ियों में नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को मिलाकर कुल 34 लोगों में बांटे जाएंगे.
15 सदस्यीय टीम के अलावा 4 रिजर्व प्लेयर्स, वहीं इस सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच रहे राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, 3 फिजियो, मैनेजर और ट्रेनर समेत कई लोग शामिल होंगे.रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्वाड में शामिल हर एक खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे और सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक मेंबर को 1 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर है.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli: अनुष्का या बच्चों की नहीं, विराट कोहली के वॉलपेपर पर लगी है इस बाबा की फोटो, VIDEO वायरल
Source : Sports Desk