T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 की सरगर्मी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो चुके हैं. 19 तारीख को सुपर 8 का पहला मैच अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया ने भी ग्रुप स्टेज के अपने सभी 4 मैच जीतकर सुपर 8 में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया अपने सुपर 8 के अभियान की शुरुआत करे इससे पहले टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
विश्व कप 2024 के बीच शीर्ष पर पहुँचा ये खिलाड़ी
टी 20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्क्स स्टॉयनिस आईसीसी द्वारा जारी टी 20 के ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शीर्ष पर पहुँच गए हैं. मार्क्स स्टॉयनिस 231 अंक के साथ टी 20 में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के टी 20 कप्तान वानिदु हसंरगा हैं उनके 222 अंक हैं. 218 अंक के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे, 213 अंक के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चौथे और पांचवें नंबर पर जिंबाब्वे के सिकंदर रजा हैं. नबी को 3 जबकि सिकंदर रजा को 1 स्थान का घाटा हुआ है.
ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन
मार्क्स स्टॉयनिस शानदार फॉर्म में हैं और विश्व कप के ग्रुप स्टेज में टीम के लिए उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ अगर स्टॉयनिस ने 29 गेंद पर 59 रन न बनाए होते तो उस मैच ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ सकता था. स्टॉयनिस 4 मैचों में 78 की औसत से 156 रन बना चुके हैं.
सुपर 8 में अहम भूमिका
ग्लेन मैक्सवेल इस समय फॉर्म में नहीं हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्क्स स्टॉयनिस काफी अहम खिलाड़ी बन गए हैं. स्टॉयनिस ने अपनी फॉर्म से दर्शाया भी है कि वे टीम को बड़े मंच पर जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दरअसल, स्टॉयनिस दुनियाभर में खेली जाने वाली बड़ी टी 20 लीग में खेलते हैं.
इसलिए इस फॉर्मेट को बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से ज्यादा पारंगत हैं. आईपीएल 2024 में भी एलएसजी के लिए खेलते हुए उन्होंने शतक लगाया था. सुपर 8 में स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं और उनका विकेट लेना किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा.
यह भी पढे़ं- कब-कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत-अफगानिस्तान का सुपर-8 मुकाबला, फ्री में यहां देख सकेंगे Live मैच
Source : Sports Desk