Most Runs In T20 World Cup 2024 : क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है. सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं मैचों की संख्या भी ज्यादा होंगी. ऐसे में फैंस का उत्साह भी दोगुना है. अब चर्चा भी होने लगी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन होगा?
विराट कोहली को रोकना होगा मुश्किल!
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और एस. श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इन तीनों दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन होगा? मैथ्यू हेडन, मोहम्मद कैफ और एस. श्रीसंत का मानना है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकलेंगे. इन तीनों ने विराट कोहली पर दांव खेला है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में विराट कोहली रचेंगे इतिहास! ऐसे करने वाले बन सकते हैं दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे खिलाड़ी
आईपीएल में विराट कोहली ने लगाया रनों का अंबार
आईपीएल 2024 में विराट कोहली ओपनिंग करते हुए बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. ऐसा उम्मीद जताई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ओपनिंग कर सकते हैं. कोहली आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहा. आईपीएल 2024 में Virat Kohli ने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे. इस तरह विराट कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया. हालांकि, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 से पहले नेपाल को बड़ा झटका, हंगामे के बाद भी संदीप लामिछाने को नहीं मिला US वीजा
Source : Sports Desk