Virat Kohli : 'उन्हें मत खिलाओ या...', विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के इस बयान में है दम

Virat Kohli Batting Position : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि विराट कोहली को अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग करनी चाहिए...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

Virat Kohli Batting Position( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli Batting Position : पूर्व भारतीय कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर को लेकर पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा हो रही है. कुछ दिग्गजों का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि कईयों का मानना है कि विराट को अपनी फिक्स पोजीशन नंबर-3 पर ही रन बल्लेबाजी करनी चाहिए. इस बीच अब पूर्व कंगारू क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भी विराट से ओपनिंग कराने की बात कही है...

क्या बोले मैथ्यू हेडन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि टीम इंडिया को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए उनका कहना है कि विराट कोहली से ओपनिंग करानी चाहिए. हेडन ने कहा, ”आपको लेफ्ट राइट कॉन्बिनेशन के साथ जाना पड़ेगा. आपके पास एक साथ 5 राइट हैंडर्स प्लेयर्स नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया एडम जम्पा को जरूर खिलाएगी. कोहली से तो आप ओपनिंग कराइए या फिर उन्हें मत खिलाइए. वह सच में कमाल के फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा एक एक्सपीरियंस प्लेयर हैं और मुझे नहीं लगता है कि मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने में उन्हें शर्म आएगी. उनके पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गजब रिकॉर्ड हैं. वह 4 नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में आकर वह बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ले सकते हैं.”

कौन करेगा ओपनिंग?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के साथ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग कौन करेगा? ये सवाल लंबे वक्त से फैंस के जहन में घूम रहा है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने के लिए आ सकते हैं. हालांकि, आयरलैंड के साथ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले जब राहुल द्रविड़ से ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया, तो हेड कोच ने कहा, "हमारे पास हर तरह से विकल्प मौजूद हैं और इसका फैसला पिच की परिस्थिति को देखकर ही किया जाएगा." आपको बता दें, 5 जून को शाम 8 बजे से भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला होगा. 

ये भी पढे़ : T20 World Cup 2024 : ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, विनर पर होगी पैसों की बारिश, लूजर टीमों को भी मिलेंगे करोड़ों

Source(Sports Desk)

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Indian Cricket team Virat Kohli Batting Position virat kohli virat video matthew hayden Matthew Hayden news virat kohli india vs england
Advertisment
Advertisment
Advertisment