Advertisment

ICC की इस गलती ने अफगानिस्तान को हराया! ऐसा नहीं होता तो जीत सकती थी Rashid Khan की टीम

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आईसीसी ये गलती अफगानिस्तान पर भारी पड़ गई.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup 2024

ICC की इस गलती ने अफगानिस्तान को हराया!( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में खेला गया. इस मैच में अफगनिस्तान को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह उनकी बल्लेबाजी रहे. उनकी पूरी टीम 56 रनों पर ही सिमट गई. हालांकि इस मैच के असली वजह इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने बताया है. वॉर्न ने मैच शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और बताया कि अफगानिस्तान टीम को इस सेमीफाइनल मैच में 2 कारणों से हार मिल सकती है और ऐसा ही हुआ.

SA vs AFG मैच से पहले माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'तो अफगानिस्तान ने सोमवार रात को सेंट विन्सेंट में विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.. मंगलवार को त्रिनिदाद के लिए उनकी उड़ान में 4 घंटे की देरी हुई, इसलिए उन्हें प्रैक्टिस करने या नए स्थान पर अभ्यस्त होने का समय नहीं मिला है. मुझे डर है कि खिलाड़ियों के प्रति सम्मान की कमी है.' 

बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश मैच का आखिरी गेंद वेस्टइंडीज के समयानुसार रात 1 बजकर 9 मिनट फेंकी गई थी. इसके बाद अफगानिस्तान को जीत का जश्न मनाने और प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे लगे होंगे. इसके बाद टीम होटल पहुंची होगी और रेस्ट किया. अफगान टीम को दोपहर को त्रिनिदाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन फ्लाइट 4 घंटे लेट थी. ऐसे में टीम देर रात पहुंची और उन्हें प्रैक्टिस का समय भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत-इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

अगले दिन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना था और शायद यह टीम को भारी पड़ा. बता दें कि टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर पहले भी सवाल खड़े किए गए थे. भारत इंग्लैंड के दूसरे सेमीफाइनल मैच के 1 दिन के बाद यानी 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भी खेला जाना है. साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी?

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 sports hindi news cricket hindi news ind-vs-eng afghanistan rashid khan Michael Vaughan Afghanistan Cricket Team T20 World Cup 2024 semifinal
Advertisment
Advertisment
Advertisment