T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में खेला गया. इस मैच में अफगनिस्तान को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह उनकी बल्लेबाजी रहे. उनकी पूरी टीम 56 रनों पर ही सिमट गई. हालांकि इस मैच के असली वजह इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने बताया है. वॉर्न ने मैच शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और बताया कि अफगानिस्तान टीम को इस सेमीफाइनल मैच में 2 कारणों से हार मिल सकती है और ऐसा ही हुआ.
SA vs AFG मैच से पहले माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'तो अफगानिस्तान ने सोमवार रात को सेंट विन्सेंट में विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.. मंगलवार को त्रिनिदाद के लिए उनकी उड़ान में 4 घंटे की देरी हुई, इसलिए उन्हें प्रैक्टिस करने या नए स्थान पर अभ्यस्त होने का समय नहीं मिला है. मुझे डर है कि खिलाड़ियों के प्रति सम्मान की कमी है.'
So Afghanistan qualify for the WC semi winning in St Vincent on Monday night .. 4 hr flight delay on Tues to Trinidad so no time to practice or get accustomed to a new venue .. utter lack of respect to players i am afraid .. #T20WorldCup2024
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 27, 2024
बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश मैच का आखिरी गेंद वेस्टइंडीज के समयानुसार रात 1 बजकर 9 मिनट फेंकी गई थी. इसके बाद अफगानिस्तान को जीत का जश्न मनाने और प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे लगे होंगे. इसके बाद टीम होटल पहुंची होगी और रेस्ट किया. अफगान टीम को दोपहर को त्रिनिदाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन फ्लाइट 4 घंटे लेट थी. ऐसे में टीम देर रात पहुंची और उन्हें प्रैक्टिस का समय भी नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत-इंग्लैंड को छोड़ा पीछे
अगले दिन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना था और शायद यह टीम को भारी पड़ा. बता दें कि टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर पहले भी सवाल खड़े किए गए थे. भारत इंग्लैंड के दूसरे सेमीफाइनल मैच के 1 दिन के बाद यानी 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भी खेला जाना है. साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी?
Source : Sports Desk