T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Paksiatn) को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियन बना है. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इस हार के साथ पाकिस्तान का दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया. पाकिस्तान के इस हार पर उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान के इस हार पर अपने ट्विटर अकाउंट पर टूटे दिल का इमोजी ट्वीट किया. उनका इस ट्वीट पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना रिएक्शन दिया जो ट्विटर पर छा गया. मोहम्मद शमी ने लिखा, 'सॉरी ब्रदर, इसे कर्म रहते हैं.'
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
शोएब अख्तर ने भारत के हार पर उड़ाया था मजाक
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने भारत का मजाक उड़ाया था और जश्न मनाया था. अब जब फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया है तो मोहम्मद शमी ने उनपर तंज कसा.
यह भी पढ़ें: Ben Stokes: 2016 में विलेन, 2019 और 2022 में हीरो बनने की कहानी
ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान बाबर आज 28 गेंदों पर 32 रन बनाए. शान मसूद की 28 गेंदों में 38 रन और शादाब खान के 14 गेंदों 20 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 137 रन बनाने में कामयाब रही.
128 रनों की पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 1 ओवर बाकी रहते 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. वहीं मोइन अली ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: Ben Stokes: 2016 में विलेन, 2019 और 2022 में हीरो बनने की कहानी
Source : Sports Desk