T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करके घर लौटी भारतीय टीम के खिलाड़ी अब अपने-अपने घर लौट रहे हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने घर कानपुर लौटे. जहां, उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, मोहम्मद सिराज भी हैदराबाद लौटे, जहां अपने चैंपियन का ग्रैंड वेलकम करने के लिए मानो पूरा हैदराबाद ही सड़कों पर उतर आया. सिराज के इस वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, कानपुर में कुलदीप यादव का भी जोरदार स्वागत हुआ.
मोहम्मद सिराज का वेलकम करने उमड़ी भीड़
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया के खिलाड़ी अब अपने-अपने घर लौट रहे हैं. शुक्रवार को जब सिराज अपने होमटाउन हैदराबाद लौटे, तो यहां पहुंचने पर पेसर को भव्य स्वागत हुआ और भीड़ उमड़ पड़ी, मानो पूरा शहर अपने चैंपियन को वेलकम करने पहुंचा. सिराज ने पहले ही सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी थी कि वह शुक्रवार 5 जुलाई शाम 6.30 बजे सरोजनी आई हॉस्पिटल मेहदीपट्टनम से ईदगाह ग्राउंड तक.
HERO WELCOME FOR SIRAJ IN HYDERABAD....!!!! 🤯 🔥 pic.twitter.com/DtC0IzomA9
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2024
इसके बाद तो जब सिराज अपने शहर पहुंचे तो गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया. ऐसा लग रहा था मानो हैदराबाद जश्न में डूबा हुआ है. सिराज खुली हुई कार में रोड शो करते दिखे, उनका काफिला जिधर से भी गुजरा, लोगों की भीड़ उनके इर्द-गिर्द जमा हो गई. कार्यक्रम पहले से तय था, तो सड़कों के किनारे बेसब्री से सिराज का इंतजार फैंस रहे थे. आप वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि शुक्रवार की रात हैदराबाद की सड़कों पर कितनी भीड़ रही. यकीनन अपने शहरवासियों से मिले इस ग्रैंड वेलकम को कभी नहीं भूल पाएंगे.
कुलदीप यादव भी लौटे कानपुर
#WATCH Uttar Pradesh: Indian cricketer Kuldeep Yadav welcomed on his arrival in Kanpur.
He says, "We are very happy. We waited for this for a long time. It feels great to see our people here. It is a great pleasure to bring the World Cup. This is more for our India than for… pic.twitter.com/vq5XmWjKNn
— ANI (@ANI) July 6, 2024
भारतीय स्टार कुलदीप यादव भी अपने घर कानपुर लौट चुके हैं. होमटाउन में फैंस बेसब्री से स्टार की वापसी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जब कुलदीप घर लौटे, तो हर किसी ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. कुलदीप ने इस दौरान खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हम बहुत खुश हैं. हमने एक अर्से से इसका इंतजार किया. अपने लोगों को यहां देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. विश्व कप लाना बहुत खुशी की बात है. यह हमसे ज्यादा हमारे भारत के लिए है... यह बहुत अच्छा था." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कुलदीप ने कहा, उनसे मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने बहुत सारा प्यार दिया और आगे के लिए शुभकामनाएं दीं.”
ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित से कोच द्रविड़ तक... इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़
Source : Sports Desk