Advertisment

T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिस गेल को छोड़ देंगे पीछे

T20 World Cup Records : रोहित शर्मा इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में अपने एक हजार रन पूरे कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे करना होगा।

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Records

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन रह गया है. 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. बता दें कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन यानी 2007 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. वहीं रोहित शर्मा विश्व कप 2024  के पहले ही मैच में एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.

T20 World Cup में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने अब तक 27 मुकाबलों में 1141 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा इस टूर्नामेंट में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक हजार से ज्यादा रन नहीं बना पाया है. तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल के नाम 33 मुकाबलों में 965 रन दर्ज है. लेकिन अब रोहित शर्मा के पास एक हजार का आंकड़ा छुने का मौका है.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Record : आपको खुश कर देगा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड, 50% गेंदों को तो बल्लेबाज नहीं लगाता हाथ

क्रिस गेल को पीछे छोड़ेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 39 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 963 रन बना चुके हैं. यानी क्रिस गेल को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को सिर्फ 3 रनों की जरूरत है, लेकिन उन्हें 1 हजार के आंकड़े को पार करने के लिए 63 रनों की जरूरत होगी. क्योंकि भारतीय टीम का पहला ही मैच आयरलैंड से है, जिसे कमजोर टीम माना जाता है. ऐसे में इस मैच में रोहित शर्मा इस कीर्तिमान को हासिल कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की बात की जाए तो केवल दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो अभी भी खेल रहे हैं, बाकी सभी रिटायर हो चुके हैं. ये 2 बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup rohit sharma records Rohit sharma t20 world cup records World Cup 2024 T20 World Cup Records Chris Gayle Team India T20 World Cup 2024 Highest run scorer in T20 World Cup T20 World Cup News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment