Most Sixes In T20 World Cup : टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. क्रिकेट के गलियारों में टूर्नामेंट की ही चर्चा हो रही है. इस बीच फैंस की दिलचस्पी रिकॉर्ड्स जानने में दिख रही है. तो आज इस आर्टिकल में एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे? आइए आपको उन टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं?
नंबर-1 पर है ऑस्ट्रेलिया
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है. साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज करने वाली इस टीम ने इस आईसीसी इवेंट में 239 छक्के लगाने का कारनामा किया है. कंगारुओं के पास वनडे वर्ल्ड कप में 6 ट्रॉफीज हैं, वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने एक बार खिताब अपने नाम किया है.
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम है, जिन्होंने 220 सिक्स लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान की टीम है, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक सिक्स लगाए हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नाम आता है, जिन्होंने 219 छक्के लगाए हैं. इंग्लैंड की टीम 216 सिक्स लगाकर चौथे स्थान पर काबिज है.
किस नंबर पर है टीम इंडिया?
2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. टीम इंडिया ने 207 छक्के लगाए हैं और वह सर्वाधिक सिक्स लगाने वाली टीमों की लिस्ट में नंबर-5 पर है. टॉप-10 टीमों में भारत के बाद 200 छक्कों के साथ श्रीलंका की टीम 6वें स्थान पर काबिज है. 196 छक्कों के साथ न्यूजीलैंड 7वें नंबर पर, 186 सिक्स के साथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 8वें स्थान पर, बांग्लादेश 142 छक्कों के साथ 9वें और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 109 छक्कों के साथ 10वें स्थान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम है वो रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई खिलाड़ी!
ये भी पढ़ें : विराट कोहली नहीं ये बल्लेबाज है IPL का सबसे बदनसीब खिलाड़ी! आंकड़े बता रहे पूरी सच्चाई
Source : Sports Desk