Advertisment

T20 World Cup में पहली बार आमने-सामने होंगी ये 2 टीमें, फैंस का उत्साह होगा दोगुना

NEP vs SL : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है. वहीं 12 जून को टूर्नामेंट में एक ऐसी टीमें आमने-सामने होंगी जो पहली बार एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलेंगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
NEP vs SL T20 World Cup 2024

Sri Lanka Team( Photo Credit : Social Media)

Sri Lanka vs Nepal : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट में पहली बार कुल 20 टीमें खेल रही हैं और अब तक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां फैंस को कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. इसके कई मैचों में उलटफेर भी हुए हैं. अब क्रिकेट के मैदान पर दो टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार होगा जब दोनों टीमें आपस में मैच खेलेंगी. यह दो टीमें कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका और नेपाल की टीमें हैं. श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. जबकि नेपाल की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है.

Advertisment

श्रीलंका के लिए करो या मरो का मैच

क्रिकेट के मैदान पर नेपाल और श्रीलंका की टीम पहली बार आमने-सामने होंगी. नेपाल की टीम पहली बार वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मिली करारी हार के बाद श्रीलंका टीम को पहली जीत का इंतजार है. ऐसे में नेपाल के खिलाफ खेला जाने वाला मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है.

नेपाल के खिलाफ अगर श्रीलंका टीम मैच हार जाती है तो सुपर-8 में उसका पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. ऐसे में वह नेपाल को हराकर अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर नेपाल की टीम को अपने पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के लिए नासूर बना ICC का यह नियम, किसी भी टीम की डूबो सकता है नैया

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्तेल, कुशाल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी.

Advertisment

श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका, कुसाल मेंडिस, पाथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रम, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, दुष्मंता चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंकाॉ.

यह भी पढ़ें: YouTuber killed In Pakistan: पाकिस्तान की हार से बौखलाया सिक्योरिटी गार्ड, सवाल पूछने पर यूट्यूबर को मार दी गोली

Source : Sports Desk

Nepal cricket T20 WORLD CUP LIVE Sri Lanka Cricket cricket hindi news sports hindi news T20 World Cup Cricket News Hindi nep vs sl Sri Lanka vs Nepal Nepal vs sri lanka T20 WORLD CUP 2024
Advertisment
Advertisment