T20 World Cup 2022 NED vs NAM: टी-20 विश्व कप 2022 में नीदरलैंड के लिए शानदार शुरुआत हुई है. नीदरलैंड (Netherlands) ने अपने पहले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. सबसे पहले नीदरलैंड ने यूएई (UAE) को हराया और उसके बाद आज नामीबिया (Namibia) को 5 विकेट से मात दी. जिलॉन्ग (Geelong) में खेले गए आज के मैच में बेस डि लीडे (Bas de Leede) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई नामीबिया की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 6 विकेट के नुकसान पर टीम केवल 121 रन ही जोड़ पाई. जान फ्रिलिंक (Jan Frylinck) ने नामीबिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली. इसके अलावा माइकल वैन लिंगेन ने 20 तो वहीं स्टीफन बार्ड ने 19 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए बेस डि लीडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने 3 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. इसके अलावा टिम प्रिंगल, एकरमन, मीक्रन और वान डर गुटन ने एक-एक विकेट झटका.
ये भी पढ़ें: BCCI President: रोजर बिन्नी ने ली सौरभ गांगुली की जगह, बने BCCI के 36वें अध्यक्ष
122 रनों के लक्ष्य के पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने धमाकेधार शुरुआत की. पहली विकेट के लिए विक्रमजीत सिंह (Vikramjeet Singh) और मैक्स ओ'दाऊद (Max ODowd) ने 59 रनों की साझेदारी की. विक्रम ने 39 रनों की पारी खेली तो वहीं मैक्स 35 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर को डि लीडे ने संभाले रखा और नाबाद 30 रन बनाए. नामीबिया के लिए स्मिट ने 4 ओवर में 24 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. नीदरलैंड को अब अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: मोहम्मद शमी की परफॉर्मेंस से खुश हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ में कह दी ये बात
Source : Sports Desk