T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी 20 विश्व कप 2024 बेहद निराशाजनक रहा है. दोनों टीमें ग्रुप स्टेज से ही विश्व कप से बाहर हो गई हैं. पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ मिली हार की वजह से विश्व कप से बाहर होना पड़ा है. वहीं न्यूजीलैंड अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद विश्व कप से बाहर हो गई. दोनों ही टीमें इस प्रदर्शन को जितनी जल्दी हो सके भूलना चाहेंगी. रिपोर्ट आ रही थी कि इस विश्व कप से बाहर हुई दोनों टीमों को टी 20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफाई मैचों में खेलना पड़ सकता है. अब इन दोनों ही टीमों के लिए आईसीसी की तरफ से एक अच्छी खबर आई है.
टी 20 विश्व कप 2026 में सीधी एंट्री
टी 20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्वालिफाई मैच खेलने संबंधी खबरों के बीच दोनों टीमों के लिए आईसीसी की तरफ से अच्छी खबर है. आईसीसी के मुताबिक 30 जून 2024 तक जिन टीमों की आईसीसी टी 20 रैंकिंग टॉप 10 में रहेगी. उन्हें टी 20 विश्व कप 2026 में सीधी एंट्री मिलेगी. ये खबर पाकिस्तान और न्यूजीलैेंड को राहत देने वाली है.
आईसीसी की मौजूदा टी 20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड छठे और पाकिस्तान सातवें नंबर पर है. 30 जून तक इनकी रैंकिंग में किसी भी तरह की बदलाव की संभावना कम है. इसलिए ये दोनों टीमें अगले टी 20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर जाएंगी.
भारत और श्रीलंका में होगा अगला विश्व कप
टी 20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इस विश्व कप के लिए विश्व कप 2024 के सुपर 8 के लिए क्ववालिफाई करने वाली सभी टीमें क्ववालिफाई कर जाएंगी. होस्ट होने की वजह से भारत और श्रीलंका वैसे ही क्वालिफाई करेंगी. इसके अलावा आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में रहने वाली टीमें क्वालिफाई करेंगी.
बता दें कि 2026 टी 20 विश्व कप इस फॉर्मेट का 10 वां एडिशन होगा. भारत दूसरी बार टी 20 विश्व कप का आयोजन करेगा. पूर्व में 2016 में भारत टी 20 विश्व कप का आयोजन किया था जिसमें इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज चैंपियन बनी थी.
यह भी पढ़ें- IPL की वजह से टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर हुई ये टीम
Source : Sports Desk