Advertisment

T20 World Cup 2024 : वाइड और No-Ball के लिए नहीं होगा DRS, टी20 वर्ल्ड कप में लागू नहीं होंगे IPL के ये नियम

T20 World Cup 2024 : आईपीएल में वाइड और नो बॉल के लिए भी खिलाड़ी DRS ले सकते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये नियम लागू नहीं होगा. इसके अलावा और भी आईपीएल के लिए नजर नहीं आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 में लागू नहीं होंगे IPL के ये नियम( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है. अब फैंस की नजरें टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. 2 जून से क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसी वजह से फैंस का उत्साह भी इस बार दोगुने आसमान पर है, लेकिन आईपीएल में उपयोग होने वाले कई नियम ऐसे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजर नहीं आएंगे. चलिए जानते हैं कि ये नियम क्या-क्या है.

1. इम्पैक्ट प्लेयर नियम

इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2023 में लागू किया गया था. इस नियम के मुताबिक टॉस के समय कप्तान को प्लेइंग11 के साथ-साथ पांच और प्लेयर्स के नाम देने होते हैं, जिन्हें बाद में वह मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आईपीएल 2024 में इस नियम का फायदा सभी टीमों ने उठाया है. टीमें आईपीएल के दौरान बल्लेबाजी के दौरान बैटर और गेंदबाजी के दौरान बॉलर को बदल लेती थीं. चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर इस्तेमाल किया और कई मैच जीते, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होगा. 

2. नो बॉल और वाइड के लिए नहीं ले पाएंगे DRS

आईपीएल में मैच के बीच में खिलाड़ी वाइड गेंद और नो बॉल के लिए DRS ले सकते थे, लेकिन लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में ये नियन लागू नहीं होगा. प्लेयर्स वाइड और नो बॉल के लिए DRS नहीं ले पाएंगे अंपायर का फैसला ही आखिरी होगा. 

3. गेंदबाज फेंक सकेंगे सिर्फ एक ही बाउंसर

इसके अलावा आईपीएल मैचों के दौरान गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर भी डाल सकते थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में बॉलर एक ओवर में एक ही बाउंसर डाल सकते हैं.

4. टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट

आईपीएल में एक पारी के दौरान 2.30 मिनट के दो स्ट्रेटेजिक टाइम आउट होते हैं. एक मैच के दौरान कुल चार स्ट्रेटेजिक टाइम आउट होते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोई भी स्ट्रेटेजिक टाइम आउट नहीं होता है. वहां पर सिर्फ ड्रिंक्स ब्रेक होते हैं.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 T20 World Cup 2024 Rules ipl impact player rule drs of wide and no ball no ball drs cricket rule cricket facts indian team
Advertisment
Advertisment
Advertisment