NZ vs PNG T20 World Cup 2024 : न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच त्रिनिदाद में स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और पापुआ न्यू गिनी की टीम को 78 रनों पर ही सिमट दिया. चार्ल्स अमिनी ने पापुआ न्यू गिनी के लिए सबसे 17 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि टिम सउदी और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 सफलता मिली. सेंटनर को एक विकेट मिला.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत खराब रही. टीम ने 3 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया. टिम सउदी ने टोनी उरा को चलता किया. टोनी उरा 1 रन बनाकर आउट हुए. फिर 14 रन के स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन ने पापुआ न्यू गिनी को दूसरा झटका दिया. लॉकी फर्ग्यूसन ने असद वाला को 6 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद 41 रन पर लॉकी फर्ग्यूसन ने पापुआ को तीसरा झटका दिया. चार्ल्स अमिनी 25 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सेसे बाउ भी 12 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने. देखते ही देखते पूरी टीम 78 रनों पर ही सिमट गई.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Super-8 : सेंट लुसिया में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, टिम सउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, हिरी हिरी, चैड सोपर, किप्लिन डोरीगा, नॉर्मन वेनुआ, अली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया
Source : Sports Desk