PAK vs ENG T20 WC Final : टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य मिला है. क्रिकेट फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरीके से विश्वकप के लीग मैच और नॉकआउट मुकाबले खेले गए वैसा ही रोमांच आज देखने को मिलेगा. पाकिस्तान के पास दूसरी बार मौका है यह विश्व कप अपने नाम करने का. वहीं इंग्लैंड की टीम दिखाना चाहेगी बड़े खिलाड़ी अगर टीम में शामिल ना हो उसके बावजूद कारनामा कैसे किया जाता है. मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समय अनुसार 1:30 बजे से होगा. अगर मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : दिल्ली ने इस बड़े खिलाड़ी को किया रिलीज, CSK और मुंबई में लेने की हो सकती है होड़
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जोस बटलर (c), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद
यह भी पढ़ें - T20 WC : भारत की हार के ये तीन खिलाड़ी हैं जिम्मेदार, अगर खेलते तो विश्वकप होता अपना
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, हैदर अली, आसिफ अली
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, डेविड विली, टाइमल मिल्स, मार्क वुड, डेविड मालन
Source : Sports Desk