PAK vs USA Live Streaming : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और एक से बढ़कर एक मैच खेले जा रहे हैं. मेगा इवेंट में टीम इंडिया ने विजयी शुरुआत की है. अब पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला USA के साथ आज रात 8 बजे से खेलेगा. ये मैच डलास में खेला जाने वाला है. इस मैच पर भारतीय दर्शकों की भी नजर होगी. देखना होगा कि उनके खिलाड़ी किस फॉर्म में हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत में पाकिस्तान बनाम अमेरिका मैच को कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं...
कहां देख सकते हैं मैच?
पाकिस्तान और यूएसए (PAK vs USA) के बीच 6 जून को मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा. पाक और USA के बीच ये मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 8.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
पहली बार दोनों टीमों का होगा सामना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और USA के बीच आज तक कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. आज तक सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच एक भी मैच नहीं खेला गया है. भले ही पाकिस्तान टीम के पास अनुभव है, लेकिन USA के पिछले कुछ वक्त प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम को इस टीम को हल्के में लेने की गलती हीं करनी चाहिए. वरना, यूएसए के पास उलटफेर करने की ताकत है.
USA क्रिकेट टीम : स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेट कीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, नितीश कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, नोस्तुश केंजीगे, निसर्ग पटेल, शायन जहांगीर.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम : बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, अबरार अहमद.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में इंजर्ड हो गए रोहित शर्मा? मैच के बाद खुद दी फिटनेस पर अपडेट
Source :Sports Desk