Pakistan Cricket Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत काफी खराब है.बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पहल अमेरिका और फिर भारत से मुकाबला हार गई है. शुरुआती दोनों मुकाबलों में हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त टेंशन में है. सवाल ये है कि टीम कहीं टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर ना हो जाए. जिसकी संभावना अभी काफी ज्यादा लग रही है, लेकिन इस दौरान एक ऐसा भी संयोग बन रहा है जिसे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम जानकर हैरान हो जाएगी.
साल 2022 में शुरुआत 2 मैच हारा था पाकिस्तान, फिर खेला फाइनल
पाकिस्तान टीम साल 2009 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बाद से टीम को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है. T20 World Cup 2024 में भी पाकिस्तान टीम मुश्किलों में है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. दरअसल पाकिस्तान को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के भी शुरुआत अपने पहले दोनों मैचों में जिम्बाब्वे और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम ने फाइनल में जगह बनाई और रनरअप रही.
यह भी पढ़ें: IND vs USA Dream11 Prediction : भारत-अमेरिका की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान
कनाडा के खिलाफ अहम होगा पाकिस्तान का मुकाबला
पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक कभी भी लगातार पहले तीन मैच नहीं हारी है. अब पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ खेलने उतरेगी. पाकिस्तान बनाम कनाडा (PAK vs CAN) के बीच 11 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. ऐसे में अब यदि पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने की रेस में खुद को जिंदा रखना है, तो हर हाल में कनाडा के साथ खेले जाने वाले मैच को जीतना होगा. असल में, पाक टीम अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है. ऐसे में यदि उसे टॉप-2 में पहुंचना है, तो अपनी जीत के बावजूद दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.
Source : Sports Desk