Pat Cummins Hat Trick T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने शानदार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये पैट कमिंग की लगातार दो मैचों में दूसरी हैट्रिक है.
लगातार दो मैचों में पैट कमिंस ने ली हैट्रिक
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद जब वह 20वां ओवर डालने आए, तो उन्होंने पहली गेंद पर करीम जनत को अपना शिकार बना. इसके बाद दूसरी गेंद पर गुलबदीन नईब चलता किया. इस तरह कमिंस ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पिछले मैच में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक हासिल की थी. इसी के साथ Pat Cummins टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं. इससे पहले लगातार 2 हैट्रिक लेने का कारनामा किसी गेंदबाज ने नहीं किया था. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल 7 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है.
Consecutive #T20WorldCup hat-tricks 🤯
For the second time in just a matter of days, Pat Cummins celebrates an @MyIndusIndBank milestone 🔥 #AUSvAFG pic.twitter.com/AMCHgKllf1
— ICC (@ICC) June 23, 2024
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी
ब्रेट ली - बनाम बांग्लादेश (साल 2007)
कर्टिस कैंफर - बनाम नीदरलैंड (साल 2021)
वानिंदु हसरंगा - बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2021)
कगिसो रबाडा - बनाम इंग्लैंड (साल 2021)
कार्तिक मयप्पन - बनाम श्रीलंका (साल 2022)
जोसुआ लिटिल - बनाम न्यूजीलैंड (साल 2022)
पैट कमिंस - बनाम बांग्लादेश (साल 2024)
पैट कमिंस - बनाम अफगानिस्तान (साल 2024)
यह भी पढ़ें: VIDEO 'आड़ा मारने दे ना अभी आया है...', IND vs BAN मैच के दौरान स्टंप माइक पर फिर कैद हुए Rohit Sharma
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टूट गया 17 साल पुराना रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने T20 World Cup में पहली बार किया ये कारनामा
Source : Sports Desk