PM MODI: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया भारत लौट चुकी है. 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम का धूमधाम से स्वागत किया गया. इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर एक खास मुलाकात की. ये मुलाकात खुद प्रधानमंत्री के लिए भी बेहद खास रही. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं...
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर टीम इंडिया ने पूरे देश को गौरव महसूस कराया है. अब जबकि भारतीय टीम भारत लौटी है, तो चारों तरफ मानो जश्न का माहौल है. 4 जुलाई को दिल्ली आने के बाद भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की. ये मीटिंग ना केवल प्लेयर्स बल्कि खुद पीएम के लिए भी काफी खास रही. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है.
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
पीएम ने टीम इंडिया के लिए लिखा, ''चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई. वर्ल्ड कप विनिंग टीम का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया गया. इस दौरान टूर्नामेंट के यादगार पलों पर चर्चा हुई.''
PM से मिलने के बाद मुंबई रवाना हुई टीम इंडिया
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मिलने के बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. आज पूरे दिन टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. असल मेें, रोहित एंड कंपनी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी. शाम 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी. इसके बाद स्टेडियम में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में फैंस की एंट्री बिलकुल फ्री रहने वाली है. लेकिन, याद रखने वाली बात ये है कि जो पहले पहुंचेगा, उसे ही जगह मिलेगी. एक बार सीट भरने के बाद स्टेडियम के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे. इसलिए अगर आप उस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो जल्दी से जल्दी जाकर अपनी सीट रिजर्व कर लीजिए.
ये भी पढ़ें : जिस होटल में ठहरी है टीम इंडिया, उस होटल में एक दिन गुजारने के लगते हैं इतने पैसे, कीमत उड़ा देगी होश
Source : Sports Desk