Team India Prize Money : बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया भारत लौट चुकी है. जहां, वानखेड़े स्टेडियम में हुए जश्न के दौरान बीसीसीआई ने प्राइज मनी के तौर पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को 125 करोड़ रुपये दिया. आज बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. ऐसे में वह अपने खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे खर्च करता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि जब कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार चैंपियन बनी थी, तब बोर्ड ने उन्हें प्राइज मनी में कितने पैसे दिए थे. आइए आपको 1983 से 2023 तक सारी प्राइज मनी के बारे में बताते हैं कि कौन सी टीम को बोर्ड ने कितने पैसे दिए...
2024 में मिले हैं 125 करोड़
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की, तो बीसीसीआई ने ईनामी राशि के तौर पर 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. इसका चेक 4 जुलाई को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को सौंप दिया.
BCCI office bearers present Team India with a cheque of Rs 125 Crores, at Wankhede Stadium in Mumbai.
The BCCI announced a prize money of Rs 125 crores for India after the #T20WorldCup pic.twitter.com/YFUj0nIggh
— ANI (@ANI) July 4, 2024
2011 में प्राइज मनी कितनी थी?
28 सालों के इंतजार के बाद टीम इंडिया ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रचते हुए दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था. धोनी के उस विनिंग सिक्स को आज भी फैंस याद करते हैं. उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी, तब बीसीसीआई ने धोनी की कप्तानी वाली चैंपियन टीम के लिए 39 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा की थी.
2007 टी-20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी?
टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले ही एडिशन में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था. माही की चैंपियन टीम के लिए BCCI ने प्राइज मनी के तौर पर 10 करोड़ रुपये की ईनाम राशि का ऐलान किया था. इसके अलावा युवराज सिंह को 1 करोड़ रुपये अलग से दिए गए थे.
1983 में तो BCCI के पास नहीं था फंड
बीसीसीआई आज दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन एक वक्त था जब बोर्ड के पास अपने प्लेयर्स को प्राइज मनी देने के लिए फंड ही नहीं था. तब स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने फंड जुटाने के लिए एक शो किया था. उस शो से आए पैसों से इकट्ठा हुए फंड से 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सभी खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये दिए गए थे.
ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित से कोच द्रविड़ तक... इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़
Source : Sports Desk