Rashid Khan On Gulbadin Naib : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए अब सेमीफाइनल तक आ पहुंचा है. मंगलवार को अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. जहां, अफगान टीम इसकी खुशी मना रही है. हर तरफ मानो जीत का जश्न है. लेकिन, इस बीच एक मामला ऐसा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर गुलबदीन नायब ने एक विवाद खड़ा करक दिया है और इस मामले पर कप्तान राशिद खान ने इस मामले की सच्चाई बताई है...
यहां समझें पूरा मामला
बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले को अफगानिस्तान ने DLS मैथड के तहत जीतकर अपने नाम कर लिया है. लेकिन, बांग्लादेश की पारी के दौरान स्लिप में फील्डिंग कर रहे गुलबदीन नायब मैदान पर अचानक गिर पड़े मानो हैमिस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया है और वो काफी दर्द में हों. हर कोई हैरान हो गया कि आखिर अचानक गुलबदीन को क्या हो गया. लेकिन इसके पीछे की असली वजह तब समझ आई जब सबका ध्यान स्कोरबोर्ड पर गया.
दरअसल, बांग्लादेश का स्कोर 81 रन था. जबकि डकवर्थ लुइस के मुताबिक उनको जीतने के लिए स्कोर 83 चाहिए थी. ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच आगे नहीं होता तो अफगानिस्तान की टीम जीत जाती. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि अफगानी कोच जोनाथन ट्रॉट के इशारे के बाद गुलदबीन इसलिए मैदान में गिरे थे, जिससे मैच थोड़ा लेट हो जाए और बांग्लादेश बारिश आने से पहले 83 का स्कोर पार नहीं कर पाए.
राशिद खान ने दी सफाई
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला गया, जिसका एक-एक रन बहुत जरूरी था. उस मैच में गुलबदीन नायब द्वारा की गई इस हरकत पर बवाल मचा हुआ है. तमाम दिग्गज भी इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि कप्तान राशिद खान का कहना है कि उनके हिसाब से गुलबदीन को कुछ प्रॉब्लम हुई थी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि गुलबदीन को कुछ ऐंठन थी, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.'
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट के करियर का सबसे खराब दिन, इस शर्मनाक रिकॉर्ड को जानकर खुद शर्मसार हो जाएंगे कोहली
Source : Sports Desk