logo-image
लोकसभा चुनाव

Rashid Khan : 'उस रात भी नहीं सो पाया और आज भी...', ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये क्या बोल गए राशिद खान

Rashid Khan : अफगानिस्तान के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आइए आपको बताते हैं कि इस बड़ी जीत के बाद कप्तान राशिद खान ने क्या-क्या कहा...

Updated on: 23 Jun 2024, 04:57 PM

नई दिल्ली:

Rashid Khan : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर किया और ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर शानदार जीत अपने नाम की. इस जीत के बाद से ही चारों तरफ से अफगान टीम को बधाई मिल रही है, क्योंकि वाकई अफगानिस्तान के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. अब अफगान टीम के कप्तान राशिद खान इस जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की. आइए आपको बताते हैं राशिद ने क्या-क्या कहा...

राशिद खान ने क्या-क्या कहा? 

अफगानिस्तान के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखा और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस शानदार जीत के बाद अफगान कैप्टन राशिद खान ने कहा, "इस विकेट पर 140 रन भी काफी अच्छे थे, लेकिन इस बात में संदेह नहीं है कि हम बल्लेबाजी में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा हमें करना चाहिए था. हमारे ओपनर्स ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने इसके बाद भरोसा बनाए रखा. हमारी टीम की सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे पास बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं."

राशिद खान को मिला सुकून

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया था. उस मैच में अफगानिस्तान अच्छी स्थिति में था, लेकिन फिर ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी. राशिद खान ने बताया कि उस हार के बाद वो सो नहीं पाए थे और अब इस जीत के बाद भी उन्हें नींद नहीं आने वाली है.

राशिद ने कहा, "मुझे लगता है कि अब मैं अच्छे से सो पाउंगा. मुझे याद है कि उस रात को मैं ठीक से सोने नहीं पाया था. उस मैच की यादें हमेशा हमारे दिमाग में रहेगी. जाहिर है, मैं उस (7सात नवंबर 2023) पूरी रात सो नहीं पाया था. लेकिन, अब तो लग रहा है कि आज भी ऐसा ही होगा. आज खुशी के मारे सो नहीं पाऊंगा. आज पूरी टीम खुश है."

ये भी पढ़ें : IND vs AUS Head to Head : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन सी टीम जीतेगी? रिकॉर्ड देख इंडियन फैंस हो जाएंगे खुश