Rishabh Pant vs Sanju Samson : रोहित शर्मा की अगुवाली वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. कप्तान रोहित और टीम ने टूर्नामेंट के लिए न्यूयॉर्क में अभ्यास भी शुरू कर दिया, जहां टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को एक दूसरे से भिड़ंगी. भारत, आयरलैंड और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-ए में अमेरिका और कनाडा है. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग11 क्या होगी? खासकर, रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए विकेटकीपर का चयन आसान नहीं होगा. इस रेस में ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही शामिल हैं.
ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच मजेदार जंग
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा. दोनों खिलाड़ियों ने विकेट के पीछे से और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया. लिहाजा, रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए किसी एक का चयन आसान नहीं होगा. पंत ने लंबे समय बाद आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की. इस सीजन के 13 मैचों में ऋषभ पंत ने 40.55 की औसत से 446 रन बनाए. हालांकि, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार अंदाज में वापसी की. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए ऋषभ पंत को चुना गया है.
आईपीएल में ऐसा रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में कुल 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 153.46 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले. सैमसन आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे. इसके अलावा विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच प्लेइंग11 में जगह बनाने के लिए जबरदस्त जंग है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को प्लेइंग11 में मौका देता है. आईपीएल के फॉर्म को देखें तो ऋषभ पंत के ऊपर संजू सैमसन को तवज्जो मिल सकती है.
Source : Sports Desk