Advertisment

IND vs ENG: विराट कोहली की टी 20 विश्व कप 2024 में असफलता का कारण रोहित और द्रविड़ हैं

T20 World Cup 2024 : टी 20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली की लगातार असफलता की वजह कप्तान रोहित शर्मा और कोच विराट कोहली हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली की लगातार असफलता कारण कप्तान और कोच हैं.( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद भारतीय क्रिकेट फैंस को थी लेकिन विराट विश्व कप में लगातार खराब फॉर्म के दौर को इस मैच में भी पीछे नहीं छोड़ सके. वे 9 गेंद में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. विराट का आउट होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका तो था ही खुद विराट के लिए भी बेहद निराशाजनक था. लेकिन इसके लिए विराट से ज्यादा भारतीय टीम मैनेजमेंट जिम्मेदार है. 

लगातार फ्लॉप हो रहे विराट 

विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2024 की 7 पारियों में 1, 4, 0, 24, 37, 0, 9 रन बना सके हैं. कुल 7 पारियों में विराट 75 रन बना सके हैं. अब आप सोच रहे होंगे की वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे और आईपीएल 2024 में 741 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे कोहली को आखिर हो क्या गया है. वे लगातार फ्लॉप क्यों हो रहे हैं. इसका कारण कोहली से ज्यादा भारतीय टीम मैनेजमेंट है. एक शब्द में कहें तो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इसके लिए जिम्मेदार हैं. 

रोहित और राहुल हैं जिम्मेदार 

वनडे विश्व कप 2023 और आईपीएल 2024 के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे विराट कोहली की टी 20 विश्व कप में असफलता का कारण कोच रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जिद है. विराट अपने पूरे अंतराष्ट्रीय करियर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे हैं और दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.  लेकिन पता नहीं रोहित और द्रविड़ को विराट से ओपनिंग कराने की क्या धुन चढ़ी है. उनकी लगातार असफलता के बाद भी उनसे ओपनिंग करा रहे हैं. जबकि जायसवाल के रुप में एक मौजूद है. अगर जायसवाल को प्लेइंग XI में नहीं खिलाना जो ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाई जा सकती है.

पंत जिस तरह के अटैकिंग खिलाड़ी वे ओपनिंग कर सकते हैं. कोहली के साथ ऐसा नहीं है. कोहली करियर की शुरुआत से तीसरे नंबर पर आते हैं वे पहले सेट होते हैं फिर शॉट लगाते हैं. ये उनकी मनोदशा है. टी 20 में ओपनर के लिए सेट होने का समय नहीं होता. कोहली शॉट के लिए जा रहे हैं और आउट हो रहे हैं. एक दो मैच में मैनेजमेंट को समझ आ जाना चाहिए था कोहली 3 नंबर के लिए ही परफेक्ट हैं. लेकिन लगातार असफलता के बाद भी कोहली से ओपनिंग कराकर उनकी रोहित उनकी क्षमता को जाया कर रहे हैं. इसलिए कोहली की असफलता के जिम्मेदार रोहित और द्रविड़ हैं. 

यह भी पढ़ें- क्या है ICC का 250 मिनट रूल? जो भारत-इंग्लैंड मैच में लाएगा रोमांच

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Virat Kohli Rahul Dravid Rohit Sharma Cricket News Hindi विराट कोहली ind-vs-eng रोहित शर्मा Sports News Hindi टी-20 वर्ल्ड कप 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment