Advertisment

IND vs IRE : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने छक्के लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs IRE T20 World Cup 2024

Rohit Sharma( Photo Credit : Twitter)

IND vs IRE T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ शानदार आगाज किया है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 97 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 12 .2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली और इंजरी के चलते मैदान से बाहर चले गए, लेकिन इन 52 रनों की पारी में 3 छक्के जड़ते ही रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में एक ऐसा आंकड़ा छू लिया है जिसके आस-पास कोई भी बल्लेबाज नहीं है.

Advertisment

रोहित शर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने तीन छक्के लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 600 छक्के का आंकड़ा नहीं छू सका है. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Advertisment

रोहित शर्मा- 600 छक्के

क्रिस गेल- 553 छक्के

शाहिद अफरीदी- 476 छक्के

ब्रेंडन मैकुलम- 398 छक्के

मार्टिन गुप्टिल- 383 छक्के

T20I क्रिकेट में 400 रन पूरे 

Advertisment

इसके अलावा रोहित शर्मा ने IND vs IRE मैच में 26 रन बनाते ही T20I क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. विराट कोहली और बाबर आजम के बाद रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में रोहित ने शानदार फिफ्टी जड़ा. ये टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का 10वां अर्धशतक है. इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 14 अर्धशतक के साथ विराट कोहली सबसे आगे हैं.

Source :Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Most Rohit Sharma 600 sixes in international cricket 600 sixes in international cricket Rohit sharma t20 world cup records rohit sharma records T20 sereid india vs ireland Rohit Sharma ind vs ire IND vs IRE T20 World Cup 2024 Team India
Advertisment
Advertisment