Advertisment

IND vs ENG: रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले भारत के 5 वें कप्तान बने

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान टीम रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. रोहित की इस धुआंधार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया था. सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 57 रनों की पारी खेली.  रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान भारतीय कप्तान के रुप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. रोहित ने बतौर कप्तान काफी कम समय में ये उपलब्धि हासिल की है. उन्हें 2021 की आखिर में भारतीय टीम की कप्तानी पूर्ण रुप से सौंपी गई थी. 

ऐसा करने वाले पांचवें कप्तान बने

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान के रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के रुप में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 5 वें खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित 57 रन की पारी के दौरान जब 24 वें रन पर पहुँचे तो बतौर कप्तान उनके 5000 रन पूरे हो गए. अब रोहित के  बतौर कप्तान कुल 5033 रन हो गए हैं.  बतौर कप्तान 5,000 रन बनाना एक बड़ी उपलब्धि है और रोहित ने इसे बहुत ही कम समय में हासिल किया है. 

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अपनी इस पारी के दौरान 5 वां चौका लगाते ही रोहित टी 20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के कुल 113 चौके हो गए हैं. 111 चौके के साथ जयवर्धने दूसरे, 105 चौके के साथ विराट कोहली तीसरे और 103 चौके के साथ डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं.

अन्य भारतीय कप्तान

भारतीय कप्तान के रुप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 12883 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. उन्होंने 11207 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. उन्होंने 8095 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने बतौर कप्तान 7643 रन बनाए थे.  बता दें कि सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी 20 क्रिकेट नहीं खेला है. 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: टीम के भरोसे को हर बार तोड़ता है ये खिलाड़ी, फिर भी कोच और कप्तान का है फेवरेट

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Rohit Sharma Cricket News Hindi ind-vs-eng Sports News Hindi IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semifinal IND vs ENG T20 World Cup 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment