Rohit Sharma: भारत ने टी 20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. ये मैच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान और खिलाड़ी बेहद खास रहा. इस मैच में जीत के साथ ही रोहित टी 20 में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हो गए हैं. इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ा. हालांकि बतौर कप्तान रोहित की जीत का प्रतिशत बाबर से बहुत ज्यादा है.
रोहित शर्मा बने सफलतम कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैच में बतौर कप्तान रोहित का 61 वां मैच और जीत 49 वीं जीत थी. 49 वां जीत दर्ज करते ही रोहित टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तान बन गए. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा. बाबर आजम ने बतौर कप्तान 85 मैच खेले हैं जिसमें उनकी टीम 48 मैचों में विजयी रही है. बाबर की जीत का प्रतिशत लगभग 57 प्रतिशत है जबकि रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत 80 के करीब है. इस तरह रोहित और बाबर की कप्तानी में जीत की प्रतिशत का अंतर काफी बड़ा है.
रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में 2 और रिकॉर्ड बनाए
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने 39 गेंद में 6 चौका और 2 छ्क्के लगाते हुए 57 रन की पारी खेली. इस पारी में 24 वां रन बनाते ही बतौर भारतीय कप्तान उनके 5,000 रन पूरे हो गए. भारत के लिए बतौर कप्तान रोहित शर्मा से पहले 5,000 या उससे ज्यादा रन विराट कोहली, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली ने बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 12883 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. उन्होंने 11207 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. उन्होंने 8095 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने बतौर कप्तान 7643 रन बनाए थे. रोहित शर्मा के 5,033 रन हैं.
अपनी 57 रन की पारी के दौरान रोहित टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी पारी का 5 वां चौका लगाते ही रोहित टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित के कुल 113 चौके हो गए हैं. 111 चौके के साथ जयवर्धने दूसरे, 105 चौके के साथ विराट कोहली तीसरे और 103 चौके के साथ डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं.
Source : Sports Desk