IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला आज न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया ने आयरलैंड को हारकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम अमेरिका से हार गई थी. दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
बड़े रिकॉर्ड के करीब रोहित शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा की नजर गौतम गंभीर और युवराज सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा इस वक्त चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक 11 पारियों में 114 रन बनाए हैं. अगर रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में 42 रन बना लेते हैं तो वह टीम इंडिया की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वह एक साथ गौतम गंभीर और युवराज सिंह को पीछे कर देंगे. इस लिस्ट में 488 रनों के साथ विराट कोहली टॉप पर हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'कोहली के आसपास भी...', भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा ने कह दी दिल छूने वाली बात
रोहित के पास महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ने का मौका
इसके अलावा रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 2 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नबर पर आ जाएंगे. रोहित शर्मा ने अबतक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 40 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक की मदद से 1015 रन बनाए हैं. वहीं श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 1016 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में रोहित शर्मा 2 रन बनाते ही महेला जयवर्धने का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं बाबर आजम', बॉर्डर पार से आया बड़ा बयान
Source : Sports Desk