T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार, 5 जून को टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये बड़ा मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच को लेकर काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. हाल ही में भारत ने वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबला में हराया था. आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास तीन बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा. चलिए आपको बताते हैं कि रोहित कौन से 3 रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा सकता है.
रोहित शर्मा बनेंगे चार हजारी
टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हिटमैन ने अब तक 151 मैचों में 140 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3974 रन बनाए हैं. आयरलैंड के खिलाफ अगर रोहित 26 रन बनाने में कामयाब रहे, तो इस फॉर्मेट में देश के लिए 4000 रन भी पूरे कर लेंगे. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. कोहली ने 4037 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम आता है. बाबर के बल्ले से 4023 रन निकले हैं.
200 छक्के लगाएंगे रोहित
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रोहित शर्मा को सिक्सर किंग के नाम से भी पुकारा जाता है. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान ने अगर 10 छक्के लगा दिए तो, उनके टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे हो जाएंगे. अब तक रोहित 143 पारियों में कुल 190 छक्के जड़ चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम पर ही सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है.
वर्ल्ड कप में एक हजार रन
रोहित शर्मा, शाकिब-अल-हसन के बाद केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी है, जो 2007 से हर एक टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं. आयरलैंड मैच में रोहित अगर 27 रन बना लेते हैं तो, टी20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक रोहित ने इस टूर्नामेंट के 39 मैचों में कुल 963 रन बनाए हैं. ये कारनामा करने वाले वो विराट कोहली (1141), महेला जयवर्धने (1016) के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : 'उन्हें मत खिलाओ या...', विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के इस बयान में है दम
Source(Sports Desk)