Rohit Sharma : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत हुई है. भारत ने आयरलैंड की टीम को एकतरफा अंदाज से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है. पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से कमाल की अर्धशतकीय पारी निकली, लेकिन वह फिफ्टी लगाने के बाद मैदान छोड़कर चले गए. इसके बाद से ही उनकी फिटनेस को लेकर फैंस परेशान हैं. हालांकि मैच खत्म होने के बाद खुद रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर अपडेट दी और बताया उन्हें क्या प्रॉब्लम हुई...
क्या बोले Rohit Sharma?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की खूबसूरत पारी खेली. लेकिन, इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. उनके वापस लौटने के बाद टीवी पर दिखाया गया कि वह अपने कंधे पर गेंद लगने से तकलीफ में थे और टूर्नामेंट की शुरुआत में वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे, जिस वजह से उन्होंने खुद को रिटायर हर्ट घोषित किर दिया.
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हां, बस थोड़ा सा दर्द है (हाथ में). मैंने टॉस के टाइम पर ही ये कहा था कि पिच कैसी रहेगी, इसके लिए मैं पूरी तरह से अनिश्चित हूं. मुझे नहीं लगता कि जब हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, तब भी विकेट स्थिर था. गेंदबाजों के लिए पिच पर काफी कुछ था. आपको बस यही करना है. लगातार उसी लेंथ पर खेलने की कोशिश करनी है. इन खिलाड़ियों ने काफी अधिक टेस्ट क्रिकेट खेला है. अर्शदीप एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिसने ऐसा नहीं किया है. उसके 2 विकेटों ने हमारे लिए लय तय कर दी."
ये भी पढ़ें : IND vs IRE : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने छक्के लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज
रोहित ने किया बड़ा कारनामा
आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इस मैच में 3 छक्के लगाने के साथ ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 600 छक्कों का आंकड़ा नहीं छू सका है. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने IND vs IRE मैच में 26 रन बनाते ही T20I क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. विराट कोहली और बाबर आजम के बाद रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
Source :Sports Desk