Advertisment

अंतराष्ट्रीय टी 20 में 200 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, ये 2 बड़े रिकॉर्ड भी हुए हिटमैन के नाम

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी के दौरान 3 बड़े रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने अपने नाम किए.

author-image
Publive Team
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रहे और कंगारु टीम के हर गेंदबाज पर हावी नजर आए. रोहित ने 41 गेंद पर 92 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए. रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने काम किए. 

200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज  

रोहित शर्मा ने अपनी 92 रन की पारी के दौरान जैसे ही 5 वां छक्का लगाया टी 20 फॉर्मेट में उनके 200 छक्के पूरे हो गए. अंतराष्ट्रीय टी 20 में 200 छक्के लगाने वाले रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. रोहित के अब 157 मैचों की 149 पारियों में 203 छक्के हो गए हैं. 122 मैच में 173 छक्के के साथ न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल दूसरे, 123 मैच में 137 छक्के के साथ जोस बटलर तीसरे, 113 मैच में 133 छक्के के साथ मैक्सवेल चौथे और 95 मैच में 132 छक्के के साथ निकोलस पूरन 5 वें स्थान पर हैं. 

सबसे तेज अर्धशतक 

रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक 19 गेंदों पर पूरा किया. टी 20 विश्व कप 2024 का ये अबतक का सबसे तेज अर्धशतक है. 22 गेंद पर अर्धशतक लगाकर अमेरिका के आरोन जोंस दूसरे , 22 गेंद पर र्धशतक लगाकर साउथ अफ्रीका के डिकॉक तीसरे, 25 गेंद पर फिफ्टी लगाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टॉयनिस चौछे और 26 गेंद पर फिफ्टी लगाकर वेस्टइंडीज के शे होप 5 वें स्थान पर है. 

सबसे ज्यादा रन रोहित के नाम

रोहित शर्मा के नाम अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 92 रन की पारी खेलने के बाद रोहित के टी 20 फॉर्मेट में अब 4165 रन हो गए हैं जो दुनिया के किसी भी दूसरे बल्लेबाज से ज्यादा हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है. बाबर के 123 मैचों में 4145 रन हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली के 123 मैचों में 4103 रन हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 206 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने लूटी महफिल

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Rohit Sharma Cricket News Hindi ind-vs-aus रोहित शर्मा Sports News Hindi rohit sharma ind vs aus टी-20 वर्ल्ड कप 2024
Advertisment
Advertisment