Rohit Sharma : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि, न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने अब तक फैंस को काफी निराश किया है, जिसपर भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बयान दिया है...
पिच को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम की पिच पर खेले जा रहे मुकाबलों में बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा जा रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत तो दर्ज की थी, लेकिन बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए थे. अब भारत-पाकिस्तान मैच भी इसी मैदान पर खेला जाने वाला है. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कहा है कि इस पिच का मिजाज तो पिच क्यूरेटर को भी नहीं मालूम है.
उन्होंने कहा, "न्यूयॉर्क हमारा घरेलू मैदान नहीं है. हमने यहां 2 ही मैच खेले हैं, इसलिए हमें इसके नेचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तरीके से बिहेव करता है, इसलिए क्यूरेटर भी कन्फ्यूज रहते हैं. आप इसके बारे में ज्यादा कुछ सोच समझ नहीं सकते. हम नहीं जानते कि हम किस पिच पर खेल रहे हैं, इसलिए जो भी अच्छा क्रिकेट खेलेगा वह मैच जीतेगा."
हेड टू हेड में भारत का है जलवा
9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8वीं बार टी-20 वर्ल्ड कप के मंच में आमने-सामने आएंगी. आज तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो चुका है. हेड टू हेड में पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. 7 मैचों में से 5 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 1 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है, तो 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.हेड टू हेड रिकॉर्ड तो यही गवाही दे रहा है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : 12 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, भारत-पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है ऐसा
Source : Sports Desk