Advertisment

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज में खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, सुपर-8 से पहले टीमों की बढ़ी टेंशन!

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का मुकाबला खेलेगी. जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. बता दें कि वेस्टइंडीज में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Records

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma T20I Records : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 की तैयारियों में जुट गई है. भारत ने लीग स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज में सुपर-8 के मुकाबले खेलेगी. इससे पहले भारत ने अपना लीग स्टेज का मैच अमेरिका में खेला था. फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लंबे समय के आईसीसी सूखे को खत्म करेगी. सुपर-8 मुकाबले से पहले आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज में बेहद शानदार रहा है. हिटमैन का रिकॉर्ड देखकर हर भारतीय फैन खुश हो जाएगा.

वेस्टइंडीज में कैसा रहा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 154 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 146 पारी में 31.83 की औसत और 139.62 की स्ट्राइक रेट से 4042 रन बनाए हैं. जिसमें 5 टी20 इंटरनेशनल शतक भी शामिल है. जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है. वहीं Rohit Sharma वेस्टइंडीज में उनके आंकड़े देखें तो टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 46.25 की औसत और 145.67 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन का बेस्ट स्कोर 79 रन नाबाद है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Super-8 : सेंट लुसिया में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

सुपर-8 में टीम इंडिया का शेड्यूल

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है. भारत ने लीग स्टेज में पहले आयरलैंड, फिर पाकिस्तान और यूएसए को हराया था. अब भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस में खेलेगा. इसके बाद टीम सुपर 8 में अपना दूसरा मैच 22 जून को एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी. इसके बाद टीम इंडिया 24 जून को सेंट लुलिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. ऐसे में रोहित शर्मा का बल्ला वेस्टइंडीज में चलना बेहद जरूरी है.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma rohit sharma records Rohit Sharma t20 records super 8 rohit sharma records in west indies
Advertisment
Advertisment