Rohit Sharma : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद 140 करोड़ भारतवासियों के घरों पर त्यौहार का माहौल हो गया. खिलाड़ियों ने भी जमकर सेलिब्रेशन किया. ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी इमोशनल हो गए और उन्हें बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल की पिच की मिट्टी को नमन किया. अब हिटमैन ने अपने मिट्टी खाने के पीछे की स्टोरी बताई है...
रोहित शर्मा ने क्यों खाई बारबाडोस के पिच की मिट्टी?
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की और दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई. इस जीत ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है. इस जीत के बाद रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या सहित पूरी टीम काफी इमोशनल नजर आई, लेकिन ये आंसू खुशी के थे. हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाया. तभी, रोहित शर्मा को देखा गया कि वह बारबाडोस के किंग्सटन ओवल की पिच की मिट्टी जुबान पर लगाकर उसे नमन कर रहे थे.
अब उस मूमेंट के बारे में बात करते हुए हिटमैन ने बताया है कि, "मैं उन चीजों को बयां नहीं कर सकता और कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था, बस मोमेंट के साथ हुआ. मैं बारबाडोस और इस पिच को अपनी जिंदगी में हमेशा याद रखूंगा. इसलिए मैं उसका एक टुकड़ा अपने साथ रखना चाहता था. वह मोमेंट मेरे लिए बहुत खास हैं."
T20I से रिटायरमेंट पर भी बोले रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, इसके बाद रोहित ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद लोग ये सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं कि उन्होंने जबरदस्ती कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि टी-20 से रिटायरमेंट लूंगा, लेकिन हालात ऐसे आ गए कि मैंने सोचा कि कप जीतकर गुड बाय कहने से अच्छा कुछ भी नहीं है."
ये भी पढ़ें : Rohit vs Dhoni : धोनी से भी बेहतर है रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड, भारत के लिए कर चुके हैं ये कारनामा
Source : Sports Desk