Advertisment

VIDEO 'आड़ा मारने दे ना अभी आया है...', IND vs BAN मैच के दौरान स्टंप माइक पर फिर कैद हुए Rohit Sharma

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. वहीं इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Stump Mic Video

Rohit Sharma Stump Mic Video ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Rohit Sharma Stump Mic Video: टीम इंडिया ने एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त दिया. यह सुपर-8 में भारत की दूसरी जीत है. अब भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलेगा. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा का स्टंप माइक पर कैद बातचीत का रिकॉर्डिंग का वीडियो सोशल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुलदीप यादव को गेंदबाजी के दौरान कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित जब कुछ बोल रहे थे और वह स्टंप माइक पर भी रिकॉर्ड हो गई.

'अरे आड़ा मारने दे ना' रोहित का स्टंप माइक का रिकॉर्डिंग वायरल

बांग्लादेश की टीम जब 197 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 98 के स्कोर पर टीम ने शाकिब अल हसन के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया. कुलदीप यादव ने शाकिब को चलता किया था. इसके बाद जब महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो कुलदीप ने उनके खिलाफ फील्डिंग में कुछ बदलाव करना चाहा, लेकिन  स्लिप में खड़े Rohit Sharma ने ऐसा करने से रोक दिया. रोहित कुलदीप से कहते हुए नजर आए कि क्या कर रहा है यार, आड़ा मारने दे ना. अभी अभी आया है यह, एक अभी गया आड़ा मार के, इसको भी मारने दे ना. रोहित और कुलदीप की यह बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

कुलदीप यादव ने गेंद से दिखाया कमाल

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या के शानदार शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल किया. एंटिगुआ की पिच पर कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवर्स में सिर्फ 19 रन देने के साथ 3 विकेट चटकाए. 

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Rohit Sharma india-vs-bangladesh IND vs BAN Kuldeep Yadav rohit Rohit Sharma Stump Mic Video Rohit Sharma Stump Mic rohit sharma aada marne de na yaar rohit sharma stump mic conversation
Advertisment
Advertisment
Advertisment