/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/26/sa-vs-afg-semifinal-1-12.jpg)
SA vs AFG Semifinal ( Photo Credit : Social Media)
SA vs AFG Semifinal T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें त्रिनिदाद में आमने-सामने होंगी. राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान ने इस टी20 विश्व कप के की मैचों में बड़ा उलटफेर किया और सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफानल में अपनी जगह बनाई, लेकिन सेमीफाइनल में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. साउथ अफ्रीका की टीम इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी. अबतक रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो अफगानिस्तान को हर बार साउथ अफ्रीका से हार ही मिली है. अफगान टीम एक बार भी मैच नहीं जीती है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक दो टी20 मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच में अफगानिस्तान को हार मिली है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कभी नहीं जीत सकी अफगानिस्तान
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच साल 2010 में खेला गया था. इस मुकाबले में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 59 रनों से हाराया था. इसके साल 2016 में दोनों टीमों की टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी. इस मैच में भी अफगानिस्तान को 37 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं वनडे मैचों में भी हार बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. इन दोनों के बीच पहला वनडे साल 2019 में खेला गया और दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता था. वहीं दूसरा मैच नवंबर 2023 में खेला गया और साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता था.
अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच की संभावित प्लेइंग11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडिन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोती, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
Source : Sports Desk