logo-image
लोकसभा चुनाव

SA vs AFG Semifinal: पहली बार फाइनल में पहुंचकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

SA vs AFG Semifinal T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अ्फ्रीका ने जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराया.

Updated on: 27 Jun 2024, 08:23 AM

नई दिल्ली:

SA vs AFG Semifinal: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम को 56 रनों पर ही सिमट गई थी. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट गंवाकर एकतरफा जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स 29 रन और एडेन मार्कराम 23 रन बनाकर नाबाद रहे. फजलहक फारूकी को एकमात्र सफलता मिली.

56 के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 5 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. क्विंटन डी कॉक को फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा. डी कॉक 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स की 29 रन और एडेन मार्कराम की 23 रन की नाबाद पारी ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा जीत दिलाई. अब साउथ अफ्रीका की टीम 29 जून को फाइनल खेलेगी.

ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. रहमानुल्लाह गुरबाज़ बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मार्को जानसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद गुलबदीन नायब भी 9 रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने. फिर इब्राहिम जादरान को रबाडा ने चलता किया. इब्राहिम जादरान सिर्फ 2 रन बनाए. इसी ओवर में मोहम्मद नबी को भी कैगिसो रबाडा ने चलता किया. नबी खाता भी नहीं खोल सके.

नांगेयालिया खारोटे भी 2 रन बनाकर चलते बने.उन्हें भी जानसन ने अपना शिकार बनाया. 28 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान ने 6वां विकेट गंवा दिया है. अजमतुल्लाह उमरजई 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. देखते ही देखते साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को 56 रनों पर ही ढेर कर दिया. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. जबकि कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को 2-2 सफलता मिली.