Advertisment

SA vs AFG Semifinal: साउथ अफ्रीका का चोकर्स वाला टैग ही अफगानिस्तान को दिला सकता है फाइनल का टिकट, सेमीफाइनल में बेहद खराब रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ंत होगा. इससे पहले अफ्रीकी टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंची है और हर बार मुंह की खाई है.

Advertisment
author-image
Roshni Singh
New Update
SA vs AFG T20 World Cup 2024 Semifinal

South Africa Cricket Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

SA vs AFG Semifinal T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच 27 जून को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारी है. एडन माक्ररम की कप्तानी में टीम ने लगातार अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की और तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में हार से पूराना नाता रहा है. जिसके कारण उन्हें चोकर्स कहा जाता है. अब 2024 के वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी, जो खुद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है. इस नॉकआउट मुकाबले से पहले जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका अबतक कितनी बार वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हार चुका है.

Advertisment

7 बार सेमीफाइनल में पहुंचा है दक्षिण अफ्रीका

वनडे और टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में साउथ अफ्रीका ने अबतक कुल 7 बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. जिसमें से 2 बार टी20 और 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल शामिल है, लेकिन टीम ने कभी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. अफ्रीका पहली बार 1992 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

2 बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा 

Advertisment

वहीं पहली बार साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फिर पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का सामना भारत से हुआ, लेकिन इस बार भी उसे 6 विकेट से हार मिली.

साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप में सभी सेमीफाइनल मैच

साल 1992 वनडे वर्ल्ड कप:  इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन से हार

Advertisment

साल 1999 ODI वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टाई (सुपर-6 की टेबल में रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा)

साल 2007 ODI वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार

साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन से हार

Advertisment

साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार

साल 2015 ODI वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हार

साल 2023 ODI वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार

Advertisment

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 SA vs AFG South Africa vs Afghanistan T20 World Cup 2024 semifinal SA vs AFG Semifinal SA vs AFG T20 World Cup Semifinal south africa chokers south africa chokers records south africa semifinal records
Advertisment
Advertisment