Sanjay Manjrekar : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भले ही सेमीफाइनल तक विराट कोहली के बल्ले से रन ना आए हो, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी. जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब विराट ने 76 रनों की अहम पारी खेली. इस लाजवाब पारी के लिए उन्हें फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपने बयान में इसपर नाराजगी जताई है. उनके मुताबिक विराट इस अवॉर्ड को डिसर्व नहीं करते...
क्या बोले Sanjay Manjrekar?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बेहद रोमांचक फाइनल मैच खेला गया. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एक समय ऐसा आया था, जब अफ्रीकी बल्लेबाज भारत पर भारी हो गए थे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने वापसी कराई और जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में संजय मांजरेकर को लगता है कि फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसी गेंदबाज को मिलना चाहिए था.
उन्होंने कहा, "विराट कोहली की उस पारी के बाद हार्दिक पांड्या जैसा खतरनाक बल्लेबाज आया, जिसे सिर्फ 2 गेंदें ही खेलने के लिए मिलीं. भारत की बल्लेबाजी अच्छी तो थी, लेकिन कहीं ना कहीं विराट कोहली की पारी ने टीम इंडिया को मुश्किल में भी डाल दिया था, जहां से गेंदबाजों ने वापसी कराई."
मांजरेकर ने कोहली की पारी पर बात करते हुए आगे कहा, "भारत तो मैच हारने की ही स्थिति में पहुंच गया था, साउथ अफ्रीका के जीतने के चांसेस 90% हो गए थे. मैच बदल गया, जिसने विराट कोहली की पारी को बचा लिया, क्योंकि उन्होंने लगभग आधी पारी 128 की स्ट्राइक-रेट के साथ खेली थी. मेरा प्लेयर ऑफ द मैच एक गेंदबाज होता, क्योंकि उन्होंने वास्तव में खेल को हार के मुंह से निकालकर भारत के लिए जीत दिलाई."
विराट ने खेली कमाल की पारी
फाइनल मैच में विराट कोहली ने एक संभली हुई पारी खेली. असल में शुरुआती 3 विकेट जल्दी खोने के बाद भारत का स्कोर 34/3 था. तब विराट कोहली ने एक छोर संभाला और फिफ्टी तक उन्हें धीमी बल्लेबाजी की. लेकिन पचासा होते ही उन्होंने पारी को एक्सिलेरेट किया और 59 गेंदों पर 76 रन बना दिए. अपनी इस पारी में कोहली ने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. वहीं, इससे पहले तक कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की थी. 2 बार डक पर आउट होने के साथ वह 7 मैचों में कुल 80 रन भी नहीं बना पाए थे.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma: बारबाडोस की पिच की मिट्टी क्यों खा रहे थे रोहित शर्मा, हिटमैन ने अब बताई उस मूमेंट की कहानी
Source : Sports Desk