बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन रविवार T-20 में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब ने अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के बांग्लादेश के ग्रुप बी मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. ऑलराउंडर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 17 रन देकर दो विकेट झटके. इन दो विकेट लेने के साथ ही वह श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड से आगे निकल गए. शाकिब के अब सबसे छोटे प्रारूप टी-20 के 89 मैचों में 108 विकेट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : T-20 World Cup: पाकिस्तान की जर्सी पर दिखेगा इंडिया का नाम
मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे, जबकि न्यूजीलैंड के टिम साउदी 83 मैचों में 99 विकेट लेने के बाद तीसरे नंबर पर हैं. वहीं चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हैं जिनके नाम पर 99 मैचों में 98 विकेट है. 5वें नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं. उन्होंने 51 मैचों में ही 95 विकेट लिए हैं. देखा जाए तो टॉप-5 की इस लिस्ट में से मलिंगा और शाहिद अफरीदी रिटायरमेंट ले चुके हैं. इसका मतलब टिम साउदी और राशिद खान के पास भी मलिंगा से आगे निकलने का मौका है.
The moment when Shakib Al Hasan created history 🎆#BANvSCO #Bangladesh #T20WorldCup https://t.co/CMgg556OSf
— ICC (@ICC) October 17, 2021
दिलचस्प बात यह है कि शाकिब क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी प्रारूपों में 1000 रन और 100 विकेट ले चुके हैं. इस स्टार ऑलराउंडर ने 2006 में अपना टी20ई डेब्यू किया था और तब से अब तक सभी सात टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के लिए खेल चुके हैं. वहीं शाकिब ने अब तक 600 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसमें टेस्ट में 215, वनडे में 277 और टी20 में 108 विकेट शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- गेंदबाज शाकिब अल हसन ने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा
- शाकिब के नाम सभी प्रारूपों में 1000 रन और 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड
- अब तक सभी सात टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के लिए खेल चुके हैं