Advertisment

T20 WC : हो गया पक्का ये तीन गेंदबाज़ दिलाएंगे भारत को T20 वर्ल्ड कप 2022!

T20 World Cup 2022 : भारतीय टीम ने अपने T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से शानदार मात दी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
shami arshdeep hardik is key bowler in t20 world cup 2022

shami arshdeep hardik is key bowler in t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

T20 World Cup 2022 : भारतीय टीम ने अपने T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से शानदार मात दी. इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली. जिन्होंने 89 रनों का योगदान टीम के लिए दिया. साथ में हार्दिक पांड्या के भी रन को कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि जिस तरीके से भारत के विकेट गिर चुके थे उस समय एक पार्टनर्शिप से ही भारत को बचाया जा सकता था और हुआ भी वही विराट कोहली के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या ने अपने जलवे बिखेरे. हालांकि एक बात और टीम इंडिया के फेवर में गई और वह थी भारत की गेंदबाजी. आज हम आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो 2022 के विश्व कप में भारत के सबसे ज्यादा काम आने वाले हैं.

publive-image

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पूर्ण रूप से एक तेज गेंदबाज नहीं है. टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. लेकिन जिस तरीके का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ किया उसको देखकर तो यही लगता है कि आने वाले मैच में हार्दिक टीम इंडिया के लिए अच्छे खासे मैच विनर साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

publive-image

अर्शदीप सिंह

हार्दिक पांडे की बात दूसरा गेंदबाजी में नाम है अर्शदीप सिंह का. और अर्शदीप सिंह ने भी 3 विकेट हासिल किए. 4 ओवर में 32 रन दिए हालांकि हार्दिक पांड्या से थोड़े से ज्यादा वह महंगे साबित हुए. लेकिन जिस तरीके की गेंदबाजी अर्शदीप सिंह ने बुमराह की अनुपस्थिति में की है उसको देखकर तो यही लगता है कि बुमराह को ज्यादा टीम इंडिया मिस नहीं करने वाली है.

publive-image

मोहम्मद शमी

तीसरे नंबर पर गेंदबाज है मोहम्मद शमी जिन्होंने पहले मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया. विकेट तो मोहम्मद शमी सिर्फ एक ही ले पाए लेकिन अगर उनकी को इकॉनमी को देखें तो वह 6.20 की रही. यानी मोहम्मद शमी ने जिस तरह की वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी अपनी 1 ओवर की बदौलत वैसे ही इस T20 वर्ल्ड कप 2022 में सामने निकल कर आ रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए
  • अर्शदीप सिंह ने भी 3 विकेट हासिल किए
  • मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया

Source : Shubham Upadhyay

t20-world-cup-2022 t20-world-cup-2022-full-schedule t20-world-cup-2022-points-table ENG vs AFG T20 World Cup 2022 t20 world cup 2022 opening pair T20 World Cup 2022 Jersey All team Squads T20 World Cup 2022
Advertisment
Advertisment