Smriti Mandhana Shafali Verma Opening Partnerhship Record : इधर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम विजयरथ पर सवार रहते हुए फाइनल में पहुंच गई है. तो वहीं भारत की वुमेन्स टीम साउथ अफ्रीका के साथ चेन्नई में एकमात्र टेस्ट खेल रही है. इस मैच में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बड़ा कमाल करते हुए पाकिस्तान के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंधाना और शेफाली के बीच पहले विकेट को लेकर रिकॉर्डतोड़ साझेदारी हुई है, जिसके बाद से ही चारों तरफ इन दोनों ओपनर्स की तारीफ हो रही है.
टूटा 20 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के साथ चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जहां, ओपनिंग करनी उतरीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिए हैं. दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी हुई. ओपनिंग करते हुए किसी भी विकेट के लिए ये वुमेन्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है.
That's Tea on the opening day of the #INDvSA Test!
Terrific batting display from #TeamIndia as they move to 334/2 🙌
Stay tuned for the final session!
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hPLFXNLUtQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
पिछले 20 सालों से ये रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज किरन बलूच और साजिदा शाह के नाम था. इस जोड़ी ने 2004 में 241 रनों की पार्टनरशिप कर इतिहास रचा था. लेकिन, अब 20 साल बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ये रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं मंधाना और शेफाली वुमेन्स टेस्ट क्रिकेट में पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिसने 250 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की है.
🚨 Milestone Alert 🚨
2⃣9⃣2⃣
This is now the highest opening partnership ever in women's Tests 🙌
Smriti Mandhana & Shafali Verma 🫡🫡
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti | @TheShafaliVerma pic.twitter.com/XmXbU9V3M6
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
अच्छी स्थिति में भारत
चेन्नई में साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. स्मृति मंधाना 161 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेलकर आउट हुई हैं. अपनी पारी में उन्होंने 27 चौके और 1 छक्का लगाया. ये मंधाना के करियर का दूसरा शतक है. वहीं शेफाली वर्मा 165 के स्कोर पर क्रीज पर नाबाद डटी हुई हैं. ऐसे ही बैटिंग करती रहीं, तो वह जल्द ही अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगा देंगी.
ये भी पढ़ें : ICC Rule For Final : बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच, तो कौन सी टीम जीतेगी ट्रॉफी?
Source : Sports Desk