T20 World Cup South Africa Squad: ऑस्ट्रेलिया(Australia) में अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) के लिए साउथ अफ्रीका(South Africa) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में चोट के कारण रासी वैन डर दुसें(Rassie Van Der Dussen) का नाम गायब है. टीम के कप्तानी करते टेम्बा बवुमा(Temba Bavuma) नजर आएंगे, तो वहीं साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में ट्रिस्टन स्टब्स(Tristan Stubbs) अपना डेब्यू करेंगे. साउथ अफ्रीका टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय दौरे पर आएगी. यहां उन्हें 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा भी कर दी है.
टी-20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम:
टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक(WK), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल,रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस,लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रिले रॉसौव, तबरेज़ शम्सी
रिजर्व: मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन
PROTEAS WORLD CUP SQUAD 🇿🇦
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 6, 2022
1⃣5⃣ players
🧢 World Cup debut for Tristan Stubbs
🤕 Rassie van der Dussen misses out due to injury#BePartOfIt #T20WorldCup pic.twitter.com/0Pzxm4uDQJ
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर बाहर
भारत के खिलाफ के भी किया टीम का ऐलान
साउथ अफ्रीका टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने आएगी. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 06 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ SA की वनडे टीम:
बावुमा (C), डी कॉक(WK), रीजा हेंड्रिक्स, क्लासेन, महाराज, जेनमैन मालन, मार्कराम, मिलर, नॉर्टजे, एनगिडी, एंडिले, प्रिटोरियस, रबाडा, शम्सी, पार्नेल.
PROTEAS ODI SQUAD 🇿🇦
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 6, 2022
🆚 India
3⃣ match series
🗓️ 6-11 October
Full schedule 🔗 https://t.co/2EuBe2Aopd#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/ozXwXBWb3x
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, भारत में वार्नर को आराम
साउथ अफ्रीका के भारतीय दौरे का शेड्यूल
पहला टी20: 28 सितंबर- तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी20: 02 अक्टूबर- गुवहाटी
तीसरा टी20: 04 अक्टूबर- इंदौर
पहला वनडे: 06 अक्टूबर- लखनऊ
दूसरा वनडे: 09 अक्टूबर- रांची
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर- दिल्ली
HIGHLIGHTS
- साउथ अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप के लिए किया टीम का ऐलान
- भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा
- रासी वैन डर दुसें चोट के कारण टीम से बाहर