T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों भारतीय दिग्गजों का यह आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. ऐसे में दोनों इस टी20 वर्ल्ड कप अपने धमाकेदार प्रदर्शन से यादगार बनाना चाहेंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सुरेश रैना इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने शतक लगाया है. विराट और रोहित के पास रैना के इस खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है.
सुरेश रैना ने साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. उस साल में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. रैना के अलावा श्रीलंका के दिग्गज माहेला जयवर्धने के बल्ले से भी शतक निकला था. रैना ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे. इस मैच को टीम इंडिया ने 14 रनों से जीता था.
टी20 वर्ल्ड कप में लग चुके हैं 11 शतक
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक 11 खिलाड़ी शतक लगाए हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआती एडिशन यानी साल 2007 में सिर्फ एक शतक विंडीज के धुरंधर क्रिस गेल ने लगाया था. टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज ये कारनामा कर चुके हैं. टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम है. मैकुलम ने 72 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली है.
रोहित और कोहली ने अबतक नहीं बनाए टी20 वर्ल्ड कप में शतक
विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन है. कोहली इस टूर्नामेंट की 27 मैचों में सर्वाधिक 1141 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा है. रोहित T20 World Cup के 39 मैचों में 127.89 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं.
Source : Sports Desk