Suryakumar Yadav IND vs AFG: टी 20 विश्व कप 2024 में भारत ने सुपर 8 का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. इस मैच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. अफगान टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरुआती ओवरों में कप्तान रोहित, विराट कोहली और पंत के विकेट खो दिए. तीन विकेट खोकर भारतीय टीम मुश्किल में थी और ऐसा लग रहा था कि सम्मानजनक स्कोर तक शायद न पहुँचे लेकिन मुश्किल समय में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से उबारा.
सूर्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
62 पर 3 और 90 पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को सूर्यकुमार यादव ने अपने तूफानी अर्धशतक से संभाला. सूर्या ने हार्दिक के साथ 5 वें विकेट के 60 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 181 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. सूर्या ने 28 गेंद में 3 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 53 रन की पारी खेली. सूर्या की अगर ये पारी न आई होती तो भारत मुश्किल में पड़ सकता था. सूर्या का टी 20 विश्व कप में ये तीसरा और इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक था. हार्दिक ने भी 24 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. विराट ने 24 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव हासिल की खास उपलब्धि
अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाने वाले सूर्या ने टी 20 फॉर्मेट में अपने 200 चौके पूरे किए. ऐसा करने वाले वे भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. टी 20 में उनसे ज्यादा चौके रोहित शर्मा और विराट कोहली के हैं. रोहित ने 155 मैच में 365, विराट ने 121 मैच में 362 और सूर्यकुमार यादव ने 64 मैचों में 200 चौके लगाए हैं. सूर्या टी 20 करियर में 128 छक्के भी लगा चुके हैं. वे 45.06 की औसत से 2253 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AFG : टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या का बड़ा कारनामा, फिफ्टी लगाकर की केएल राहुल की बराबरी
Source : Sports Desk