Suryakumar Yadav Records: टीम इंडिया के 360 डिग्री कहे जाने वाले खिलाड़ी सूर्याकुमार यादव इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. सूर्याकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सूर्याकुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में गेंदबाजों पर कहर बरपाया रहे हैं. उन्होंने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने एक ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम किया जिसे आजतक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्याकुमार यादव का फिर बल्ला चला. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दर्शकों का मनोरंजन किया. सूर्या ने 25 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्याकुमार यादव का यह अर्धशतक तब आया जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने अपने इस विस्फोटक पारी की बदौलत साल 2022 में टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इस साल इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सूर्याकुमार भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले किसी भारतीय बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया था.
सूर्या से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पिछले साल 2021 में यह कारनामा किया था. सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2022 में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 28 मैचों में 185 की स्ट्राइक रेट से 1020 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 44.34 की औसत रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन 3 प्लेयर्स को MI कर सकती है रिलीज, सालों से जुड़ा रहा प्लेयर लिस्ट में शामिल
Source : Sports Desk