Advertisment

8 साल पहले सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था अपनी जिंदगी का सबसे अहम कैच, खुद पोस्ट कर बताई स्टोरी

Surya kumar Yadav Catch: सूर्यकुमार यादव ने फाइनल मैच में अपने कैच से मैच पलटा था. लेकिन अब उन्होंने बताया है कि वह अपनी जिंदगी का सबसे अहम कैच 8 साल पहले ले चुके हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Surya kumar Yadav Catch

Surya kumar Yadav Catch( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Surya kumar Yadav Catch: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जब-जब टीम इंडिया की जीत की बात होगी, तब-तब सूर्यकुमार यादव के उस कैच की बात जरूर होगी, जिसने मैच ही पलटकर रख दिया था. सूर्या ने आखिरी ओवर में हैरतअंगेज कैच लेकर डेविड मिलर को चलता किया था. लेकिन, अब सूर्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि उन्होंने उनकी लाइफ का बेस्ट कैच तो 8 साल पहले लिया था...

सूर्या का पोस्ट हुआ वायरल

सूर्यकुमार यादव, ये नाम सुनते ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में लिया गया उनका कैच याद आ जाता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि वह कैच सूर्या की लाइफ का सबसे अहम कैच नहीं था और ये खुद इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है. दरअसल, 7 जुलाई को सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी की शादी को 8 साल पूरे हो गए. इस खास मौके पर सूर्या ने पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- "कल उस कैच को 8 दिन हो गए लेकिन मेरा सबसे अहम कैच वास्तव में 8 साल पहले था."

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी ने 7 जुलाई 2016 को शादी रचाई थी. उनकी शादी को 8 साल हो गए हैं. ऐसे में यहां अपने पोस्ट में सूर्या अपनी वाइफ को ही अपनी लाइफ का सबसे अहम कैच बता रहे हैं. 

सूर्या के कैच ने पलटा था मैच

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक हवाई शॉट खेला, जो बाउंड्री पार करने ही वाला था कि सूर्यकुमार यादव ने लपक लिया. सूर्या ने हवा में छलांग लगाते हुए एक लाजवाब कैच लपका. उन्होंने पहले गेंद को पूरी सावधानी से बाउंड्री पर पकड़ा और उसे तुरंत ऊपर उछाल दिया. इसके बाद वह बाउंड्री लाइन के अंदर गए और फिर जल्दी से बाहर आकर गेंद को लपक लिया. इस कैच ने उनकी फिटनेस और प्रेजेंस ऑफ माइंड को दिखाया और मैच का रुख पलट दिया. 

ये भी पढ़ें: 1983 से 2024 तक... भारत की चैंपियन टीमों को BCCI ने प्राइज मनी में कब कितने पैसे दिए? जानें यहां...

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi surya-kumar-yadav Surya kumar Yadav and wife Devisha Shetty Devisha Shetty Surya kumar Yadav catch Surya kumar Yadav most important catch T20 world Cup final 2024 T20 world Cup final 2024 catch सूर्यकुमार यादव कै
Advertisment
Advertisment
Advertisment