IND vs ZIM T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप अपने रोमांचक हो गया है. पाकिस्तान (Pakistan) ने आज साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की लड़ाई और दिलचस्प कर दी है. वर्ल्ड कप के सुपर-12 में अब सिर्फ कुल 6 मुकाबला बाकी रह गए हैं. ग्रुप-1 में अब सिर्फ 3 ही मुकाबले रह गए हैं. पाकिस्तान के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. लेकिन उसे भारत (India) भरोसे रहना पड़ेगा. पाकिस्तान के फैंस दुआ मांग रहे हैं कि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम भारत को हरा दे और फिर पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर 6 अंकों और बेहतर रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाए.
पाकिस्तान में मांगी जा रही जिम्बाब्वे की जीत की दुआ
पाकिस्तान के फैंस दुआ मांग रहे हैं कि 6 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम भारत को हराए. अगर जिम्बाब्वे की टीम भारत को हराने में कामयाब होती है तो पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को अच्छे रन रेट से हराकर 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं.
I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
Pakistan fans in this world Cup :
1. They begged Ind to defeat SA.
2. Begged BAN to defeat IND.
3. Now Begging for ZIM to defeat IND. Also Begging for Ned to defeat SASituations are temporary. But begging is permanent. 🔥 😂#T20WorldCup #INDvsZIM#PAKvsSA #Pakistan
— INDIAN🇮🇳 (@indian18071993) November 3, 2022
Pakistanis on their way to support Zimbabwe against India:#INDvsZIM pic.twitter.com/6z5oMiIZDU
— SAAD (@Fallen_x_King) November 3, 2022
After Read this tweet
Le Zimbabwean team:- Hard work guys come on we'll win this match 🤣 #INDvsZIM #T20WC2022 https://t.co/C67Vua8AmR— Sami Thaker (@sami_thaker_) November 3, 2022
Just a reminder to friends in Zimbabwe we Indians don't claim to have any Mr. Bean.#INDvsZIM @ICC @edmnangagwa pic.twitter.com/tN8aOberfU
— The Debate Guy (@_TheDebateGuy) November 3, 2022
Full support to Zimbabwe team ♥️#PAKvSA#INDvsZIM pic.twitter.com/OnsBm7vJYO
— SAAD (@Fallen_x_King) November 3, 2022
ऐसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस समीकरण से टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. पाकिस्तान को दुआ करना होगा कि 6 नंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में नीदरलैंड (Netherlands) की टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे. इसके बाद उसी दिन पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम अगर भारत को हरा देती है तो पाकिस्तान की टीम 6 अंकों और बेहतर रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
Source : Sports Desk